मनिहार वेलफेयर सोसाइटी एक पंजीकृत, अलाभकारी, ग़ैर राजनीतिक व सामाजिक संगठन है। जो मनिहार समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सामाजिक उत्थान के लिए काम करता है। यह सभी काम बग़ैर आर्थिक सहयोग के संभव नहीं है। सोसाइटी समाज से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर ही समाज के लोगों का सहयोग करता है।
सहयोग की श्रेणी –
(अ) सदस्यता शुल्क –
1. सदस्यता शुल्क ₹50/- वार्षिक होगा।
2. सभी पदाधिकारियों को ₹50/- का वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।
3. एक वर्ष पूरे होने के बाद पुनः 15 दिन के अंदर वार्षिक सदस्यता शुल्क 50/- आनलाइन या आफलाइन जमा करके सदस्यता लेना अनिवार्य होगा।
4. मनिहार समाज के सामान्य व्यक्तियों के लिए सदस्यता शुल्क वैकल्पिक होगा, परंतु समाज का जो व्यक्ति सोसाइटी की सदस्यता ग्रहण करेगा। उसे सोसाइटी की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
5. मनिहार वेलफेयर सोसाइटी प्राप्त सदस्यता शुल्क को प्रदेश में सोसाइटी के प्रचार प्रसार/व्यवस्था आदि में ख़र्च करेगा। सोसाइटी इससे किसी प्रकार के सहयोग के लिए बाध्य नहीं होगी।
6. धन की उपलब्धता के स्थिति में सदस्यता शुल्क की धनराशि में से सिर्फ़ सोसाइटी के पदाधिकारियों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
7. कोई भी सदस्य भविष्य में सदस्यता शुल्क के रूप में जमा धन को वापस लेने का हक़दार नहीं होगा।
(ब) सामुदायिक सहयोग
सोसाइटी समुदाय से ज़कात, सदक़ा, फ़ितरा, हदिया व अन्य सहयोग प्राप्त करेगा। जिसकी कोई सीमा नहीं होगी। हर व्यक्ति अपनी स्वेच्छानुसार सहयोग देने के लिए स्वतंत्र होगा। सामुदायिक सहयोग से प्राप्त धनराशि सोसाइटी के नियमों के अधीन ज़िला कार्यकारिणी को व्यय करने का अधिकार होगा।
सामुदायिक सहयोग से प्राप्त धनराशि पूर्ण रूप से मनिहार समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक उत्थान पर ही व्यय किया जाएगा। सोसाइटी व्यक्तिगत शादियों में कोई सहयोग नहीं करेगा। इस्लामी तौर तरीक़े से सामूहिक शादी की स्थिति में सोसाइटी की सहमति से एक निश्चित धनराशि का सहयोग किया जाएगा।
व्यय की नियमावली-
1. सोसाइटी सभी सहयोग ऑफलाइन रसीद बुक से या ऑनलाइन प्राप्त करेगा।
2. ऑफलाइन की रसीद सहयोगकर्ता अनिवार्य रूप से प्राप्त करेगा। किसी भी दशा में बिना रसीद के कोई लेनदेन नहीं किया जाएगा।
3. ऑफलाइन सहयोग की रसीद सोसाइटी के हेल्पलाइन नंबर-95 8080 2500 पर व ऑनलाइन सहयोग के ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट सोसाइटी के बेवसाइट https://www.mwsup.com पर अपलोड करना आवश्यक होगा।
4. सोसाइटी को किया गया सहयोग पूर्णतः स्वैच्छिक होगा।
5. प्राप्त सहयोग पर पूर्ण रूप से सोसाइटी का अधिकार होगा।
6. सोसाइटी सहयोग कर्ता की अपेक्षा पर ही किसी भी ऑनलाइन किए गए सहयोग की रसीद जारी करेगा।
7. सोसाइटी को किया गया सहयोग किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा।
8. समस्त प्रकार के विवाद का न्याय क्षेत्र अयोध्या होगा।